तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों पर राज्य के बेरोजगार युवाओं को मिले नौकरी
अल्मोड़ा। केंद्र सरकार के तृतीय और चतुर्थ श्रेणों पदों पर राज्य के बेरोजगारों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। चमोली और रुद्रप्रयाग में बाहरी राज्य के युवाओं की नियुक्ति को निरस्त करने की भी मांग की। प्रधानमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा राज्य के चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में बिहार व झारखंड के लोगों को डाकपाल, डाक वितरक पदों पर नियुक्त दी गई है। इससे यहां के युवाओं में रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थानीय जनता के बीच गांव-गांव, घर-घर जाकर भी काम करना पड़ता है। जबकि बाहरी राज्यों के कर्मचारियों को स्थानीय बोली भाषा समझने व कार्य करने में कठिनाई हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने पदों पर राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट के चयन का आधार नहीं बनाने, चमोली और रुद्रप्रयाग में बाहरी राज्यों के युवाओं की नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की। यहां यूकेडी के विधान सभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी, ब्रह्मानंद डालाकोटी, निरंजन तिवारी, दिनेश जोशी, रूपेश पांडे, गिरीश नाथ, हरीश चंद्र, मुमताज कश्मीरी मौजूद रहे।