G-KBRGW2NTQN 5 क्षेत्रों को घोषित किया कन्टेंनमेंट जोन – Devbhoomi Samvad

5 क्षेत्रों को घोषित किया कन्टेंनमेंट जोन

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लोवरनेहरूग्राम देवाशीष एन्कलेव, प्रताप रोड़ भारूवाला ग्रान्ट, 19/2 लेन नम्बर-2 तेगबहादुर रोड एवं जी-20 रेसकोर्स तथा तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-12 के राजीवनगर मौहल्ला खत्ता रोड़ तहसील डोईवाला में कोराना वायरस संक्रिमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त 5 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत रायपुर क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान 87 घरों का निरीक्षण किया गया,जिनमें से 15 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 324 कंटेनर की जांच करने पर 34 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया। पाये गये लार्वा को टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। डेंगू मलेरिया अभियान के दौरान जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए क्षेत्र में डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए, जिससे जनसामान्य को स्वास्थ शिक्षा मिल सके तथा डेंगू जैसी महामारी से लोगों को बचाया जा सके।  विगत वर्ष 10सितंबर 2019 तक जनपद देहरादून में 821 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। इस वर्ष अभी तक जनपद में कहीं पर भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाए गए हैं। आशा कार्यकर्तियो के द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लोवरनेहरूग्राम देवाशीष एन्कलेव, प्रताप रोड़ भारूवाला ग्रान्ट, 19/2 लेन नम्बर-2 तेगबहादुर रोड एवं जी-20 रेसकोर्स तथा तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-12 के राजीवनगर मौहल्ला खत्ता रोड़ तहसील डोईवाला में कोराना वायरस संक्रिमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त 5 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत रायपुर क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान 87 घरों का निरीक्षण किया गया,जिनमें से 15 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 324 कंटेनर की जांच करने पर 34 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया। पाये गये लार्वा को टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। डेंगू मलेरिया अभियान के दौरान जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए क्षेत्र में डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए, जिससे जनसामान्य को स्वास्थ शिक्षा मिल सके तथा डेंगू जैसी महामारी से लोगों को बचाया जा सके।  विगत वर्ष 10सितंबर 2019 तक जनपद देहरादून में 821 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। इस वर्ष अभी तक जनपद में कहीं पर भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाए गए हैं। आशा कार्यकर्तियो के द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *