जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी
नई टिहरी। जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को दी गई नियुिक्त में श्री घिल्ड़ियाल भीा शामिल है। जिन तीन आईएएस अफसरों को पीएम मोदी के कार्यालय में नियुक्त किया गया है उनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डिप्टी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।
बतौर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुर्ननिर्माण कार्यों से भी पीएम मोदी खासे प्रभावित समझे जाते है । इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान किए गए कायरे का भी लोगो ने खूब सरहाया है । 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मंगेश की पहली ही पोस्टिंग जिलाधिकारी के रुप में रुद्रप्रयाग में इुई वहां पर जो उन्होंने जो कार्य किये उनके लिए उनको देश भर में प्रशंसा मिली है। टिहरी जिले मे कोराना के बढ़ते संक्रमण व विकास का जो ढ़ाचा वह यहा पर खड़ा करने की कोशीश कर रहे है उसे सभी राजनैतिक दलो के लोगो ने भी इसकी प्रशसा की है । फिलहाल श्री घिल्ड़ियाल के पीएमओ मे जाने से उन्हे और अपनी क्षमता का निखारने का मौका मिलेगा लेकिन टिहरी जिले में उनके जाने के बाद जो विकास कायरे कोग पटरी पर लाने का उनके द्वारा प्रयास किये गये है वह आगे यथावथ रह पायेगे कि इसकी आने वाले जिलधिकारी से लोग अपेक्षा रखेगे ।