चमोली में कोरोना के 28 और मामले आए, हड़कंप
चमोली। चमोली जिले में जिला मुख्यालय गोपेर में 12 समेत 28 और नए मामले आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 550 पहुंच गई है। इसके साथ ही अभी भी 1125 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है।
सोमवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए। इनमें जिला मुख्यालय गोपेर में 12 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। पिछले कई दिनों से गोपेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण लोग दहशत में आ घिर गए हैं। यही वजह है कि जिला मुख्यालय गोपेर के लिए गांवों से लोगों की आवाजाही ठहर सी गई है और फिलहाल यहां तमाम गतिविधियों पर भी कोरोना का ग्रहण सा लगा हुआ है। इसी तरह देवाल में 3, घाट में 5, नारायणबगड़ में 4, थराली में तथा जोशीमठ व गौचर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 पहुंच गया हैं। राहत भरी खबर यह है कि करीब 347 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। हालांकि 203 एक्टिव केस अभी भी हैं। सोमवार को ही 775 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 18595 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 16386 सैंपल निगेटिव तथा 550 सैंपल पॉजिटिव मिले जबकि 1125 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।