G-KBRGW2NTQN श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आज सातवां दिन – Devbhoomi Samvad

श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आज सातवां दिन

देहरादून। गंगा सेना ट्रस्ट द्वारा उत्तराखण्ड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों, शहीद वीर सेनानियों एवं कोरोना काल के ग्रास बने लोगों की स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ में आज सातवां दिन श्री गुरुनाक दून वेल स्कूल प्रांगण में भक्तों ने भाग लेकर श्रीमद भागवत कथा यज्ञ का आनंद लिया एवं कथा के साथ-साथ भक्ति गीतों का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। कथा वाचक सुभाष जोशी जी जैसे ही कथा स्थल पर पहुंचे पूरा कथा पंडाल भक्ति रस में खो गया।
कथा वाचक पं. सुभाष जोशी जी ने कहा कि राजा परक्षित का श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से मृत्यु तक प्राप्त होने पर भी संत शरण में जाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं दत्तात्रेय के 24 गुरुओं का वर्णन सुनाया व कहा कि श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मार्मिक कहानी को सुनकर कथा स्थल पर बैठे भक्तगण भावुक हो गये।
इस अवसर पर गंगा सेना ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सतीश सकलानी ने कहा कि कथा का आयोजन पूर्ण रूप से प्रशासन की गाईड लाइन के अनुसार किया जा रहा है।  सकलानी ने कहा कि सातवें दिन की कथा शांतिपूर्ण और भक्तिमय रही। भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और श्रीमद भागवत महापुराण की कथा सुनकर सार्थक बनाया। आज कथा समाप्त होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ भाग लिया व श्रीमदभागवत का प्रसाद लिया। जिसमें समस्त देहरादून की भक्तगण आमंत्रित हुए। इस अवसर पर सकलानी ने कहा कि अजय उनियाल निदेशक परफेक्ट ग्रोथ मार्किटिंग देहरादून द्वारा कथा में सहयोग के रूप में 21 हजार रुपये दान स्वरूप दिये।
इस अवसर पर प्रवीण गुसाई, सतीश सकलानी, मुकेश सकलानी, माकन लाल बेसरियाल, जयनारायण बहुगुणा, सोनू सकलानी, रविन्द्र गुनसोला,  विजय पंवार, नित्यानंद भट्ट, शिव प्रकाश शुक्ला, प्यारेलाल जगुड़ी, मोहन नेगी, अंजू कंडारी, सुमन चौहान, मीनाक्षी, त्रिशान्त गुप्ता, चारू चोपड़ा, सरला सेमवाल, बेजयन्ती जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *