अनलॉक 5 के बाद श्रीनगर बस अड्डे में भी लौटी रौनक
श्रीनगर। अनलॉक 5 के बाद श्रीनगर में भी रौनक लौटने लगी है। पिछले तीन चार दिन से राष्ट्री राजमार्ग में यात्रियों की चहल पहल दिखने लगी है। लॉकडाउन के बाद से श्रीनगर मे पौडी बस अड्डे से लेकर ऋशिकेष बस अड्डा सुनसान पडा हुआ था। अड्डे के दुकानदार ग्राहक को देखने के लिए तरस जाते थे। पिछले छ: महिनों से राजमार्ग के लगभग सभी दुकानदारों को धंधा चौपट हो रखा था। पर अनलॉक 5 के बाद पिछले दो तीन दिनों से यात्रा मार्ग की रौनक लौटने लगी है। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर भी मुस्कान दिखने लगी है। बस अड्डे स्थित दुकानदारों कमल उनियाल, अमित बिश्ट, दिनेष रमोला, कमलेष कण्डारी आदि का कहना है कि पिछले छ: महीने से राजमार्ग के दुकानदार बिल्कुल खाली बैठे थे। कोरोना की सबसे ज्यादा मार दुकानदार झेल रहे है। पर एक दो दिन से यात्रा ने कुछ जोर पकडा है जिससे सुनसान पडे अड्डे में अब रौनक दिखाई दे रही है। यात्रियों की चहल पहल के बाद अब दुकानदारों ने भी अपनी दुकान मे सामान रखना षुरू कर दिया है।