G-KBRGW2NTQN बिना जांच के घोड़ा-खच्चर वालों को केदारनाथ में नो इंट्री – Devbhoomi Samvad

बिना जांच के घोड़ा-खच्चर वालों को केदारनाथ में नो इंट्री

ऊखीमठ। श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े -खच्चर चालकों का गौरीकुंड के घोड़ा-खच्चर पड़ाव में कोविड -19 की जांच की गई। बिना जांच के वह घोड़ा-खच्चर पड़ाव के आगे नही जा सकते। इस दौरान कुल 55 घोड़ा-खच्चर चालकों की सैंपलिंग की गई।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने धाम में संचालन करने वाले घोड़ा-खच्चर चालकों की कोविड -19 जांच के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए थे। इसके बाद गौरीकुंड पहुंची सैंपलिंग टीम द्वारा कुल 55 घोड़ा-खच्चर चालकों की जांच की गई , जिन्हें अगले तीन दिन तक आइसोलेशन रहना है। सैंपलिंग टीम द्वारा घोड़ा-खच्चर चालकों को मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के बारे में विस्तार से बताया गया। विदित है, केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़ा-खच्चर चालक यात्रियों के सर्वाधिक संपर्क में रहते हैं जिसकी गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इनकी सैंपलिंग करने के आदेश दिए थे। इस अवसर पर सैंपलिंग टीम के सदस्य सीवीओ डॉक्टर रमेश सिंह नितवाल, डॉ. सी. एस. कुंवर, डॉक्टर दिनेश नौटियाल, डॉक्टर अंकित मालिक, डॉक्टर अमित सिंह, नूतन जुयाल, हरेंद्र व सोमवीर, ललित कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *