कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिलने वाले गांवों एवं वाडरें में ली जाएगी कोरोना सैंपलिंग
रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत ऐसी सभी ग्राम पंचायत व पालिकाओं के वाडोर्ं में कोविड -19 की शत प्रतिशत सैंपलिंग की जाएगी, जहां पूर्व में दस या इससे अधिक कोरोना के पॉजीटिव के मामले पाए गए थे। इससे जहां संक्रमण की समय पर पहचान की जा सकेगी, वहीं बूढ़े व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को भी किसी तरह के खतरे से बचाया जा सकेगा।
अनलॉक प्रकिया के दौरान जनपद में कोविड -19 पॉजीटिव मामलों की बढ़ती संख्या के कारण संक्रमण की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। तहसील ऊखीमठ की ग्राम पंचायत चंद्रापुरी में 11 अक्टूबर को कोविड-19 की शत प्रतिशत सैंपलिंग की जाएगी। इसके बाद रुद्रप्रयाग नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर -5 ( नियर आर्मी कैंट संपूर्ण वार्ड) में 12 अक्टूबर, वार्ड नंबर -4 (पी.डब्ल्यू.डी. बेलनी, संगम बाजार व तहसील परिसर ) में 13 अक्टूबर तथा जनपद मुख्यालय से सटे हुए गांव जयमंडी में 14 अक्टूबर को सैंपलिंग होगी। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड नंबर -5 में 15 अक्टूबर, सिल्ली वार्ड नंबर -7 में 16 अक्टूबर तथा नगर पंचायत तिलवाड़ा के वार्ड नंबर -3 में 17 अक्टूबर को कोविड-19 सैंपलिंग की जाएगी। ऊखीमठ नगर पंचायत के वार्ड नंबर-3 (ओंकारेर, चुन्नी मंगोली ) में 19 अक्टूबर, सोनप्रयाग में 20 अक्टूबर तथा 21 अक्टूबर को ग्राम चुन्नी मंगोली में सैंपलिंग होगी। तहसील जखोली की ग्राम पंचायत सुमाड़ी में 22 अक्टूबर को शत प्रतिशत कोविड -19 परीक्षण किया जाएगा।