G-KBRGW2NTQN नारायणबगड़ में 19 केस आए, दहशत – Devbhoomi Samvad

नारायणबगड़ में 19 केस आए, दहशत

नारायणबगड़। नारायणबगड़ में काफी दिनों के ठहराव के बाद 19 लोगों के कोरोना संक्रमित आने से दहशत फैल गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव तथा बाजारों में कोरोना सैंपलिंग से लोगों की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी थी। सोमवार को टेंटुणा में 12 तथा बाजार में 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से दहशत फैल गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डक्टर नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि 8 अक्टूबर को नारायणबगड़ बाजार और आस पास के गांवों में कुल 80 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपल लेकर मेडिकल कालेज श्रीनगर जांच के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बताया कि सभी लोगों को आइसोलेशन कर होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके लिए थर्मामीटर तथा ऑक्सीमेट्री दी जा रही हैं। उम्र दराज लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। संक्रमितों के उपचार के लिए दवाइयां एएनएम शशि सुमन, लैब टेक्निशियन राजेंद्र सिंह नेगी द्वारा घर-घर जाकर बांटी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *