भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन!
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी की रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिख रही है। दुनियाभर में संक्रमण का प्रसार एक बार फिर जोर पकड रहा है। यही वजह है कि इसके प्रकोप से बचने के लिए फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन ने भी लॉकडाउन.2 का की घोषणा की है। इस खबर के बाद भारत के लोगों के मन में भी अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या हमारे यहां भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है क्या। भारत में भी दूसरी लहर शुरू पिछले दिनों एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। ऐसे में बिना जरूरी के घर से नहीं निकलेण् रणदीप गुलेरिया का बयान ऐसे वक्त में आया है। जब देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। एम्स के निदेशक ने कहा कि लापरवाही और वायु प्रदूषण के कारण कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती है।