एनडीए के ऊपर लोगों को भरोसा है
छपरा। बिहार में दूसरे चरण के 94 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी बिहार में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।जिसमें पहली रैली चपरासी में हुई। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि एनडीए के ऊपर लोगों को भरोसा है। पीएम मोदी ने कहा,पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है। पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते, ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं। अपने परिवार के जी रहे हैं। अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं। उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है।
आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल.डबल युवराज भी हैं। उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली एनडीए सरकारए बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल.डबल युवराज अपने.अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लिएए एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है। कभी.कभी तो अपने ही कार्यकर्ताओं से मारकर फेंकते हैं। उनकी हताशा.निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है। चेहरे से हंसी गायब हो गई है।