G-KBRGW2NTQN अमरीका में मतगणना में देर हो सकती है – Devbhoomi Samvad

अमरीका में मतगणना में देर हो सकती है

अमरीका में मंगलवार 3 नवंबर को मतदाता ये तय कर देंगे कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप टिके रहेंगे या वो अब जो बाइडेन का नया ठिकाना होगा। मगर अमरीका में जब मतदान अपने परवान पर होगा उस वक़्त भारत में रात हो चुकी होगी। भारत और अमरीका के समय में लगभग 12 घंटे का अंतर है और इसलिए अमरीका में जब सुबह मतदान शुरू होगा तो भारत में मंगलवार को शाम हो चुकी होगी। ऐसे में भारत के हिसाब से देखा जाए तो अमरीका में जब मतदान ख़त्म होगा तब तक भारत में बुधवार हो जाएगा। आम तौर पर अमरीका में मतदान वाली रात को ही तस्वीर साफ़ हो जाती है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार वहाँ बहुत सारे मतदाताओं ने पहले ही मतदान कर दिया है जिससे मतगणना में देर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *