अपना आशीर्वाद दें जनता
नई दिल्ली/ पटना। बिहार चुनाव में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान के दौरान आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है। इस बीच लोकजन शक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज के साथ खगड़िया जिला स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कियामतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पासवान ने कहा कि वह ‘लिखित में’ दे सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। पासवान ने कहा, ‘आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। मेरी कोई भूमिका नहीं होगी, मुझे ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ चाहिए। मैं चाहता हूं कि चार लाख बिहारियों के सुझावों द्वारा तैयार किये गये विज़न डॉक्यूमेंट के आधार पर काम हो।’
वहीं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पासवान ने ट्वीट किया- ‘आज के मतदान में सभी बिहारियों से अपील है कि खुद पर गर्व करने के लिए अपने मतदान का प्रयोग करें। आने वाली सरकार में बिहार परिवर्तित दिखना चाहिए. कुछ काम होना चाहिए. 4 लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया।