G-KBRGW2NTQN खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल – Devbhoomi Samvad

खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दीपावली के त्योहार से पहले प्रदूषण के ये आंकड़े डराने वाले हैं। गाजियाबाद में आज हवा की गुणवत्ता यानी  AQI का स्तर 600 के पार पहुंच गया है। इससे खुली हवा में किसी के लिए सांस लेना भी मुश्किल है। गाजियाबाद शहर और आसपास के इलाकों में फैले प्रदूषण की वजह से सुबह से ही धुंध का असर साफ दिख रहा है। गाजियाबाद में प्रदूषण की वजह से हवा में  PM2.5 की मात्रा आज 469 रही। जो सामान्य स्तर से काफी ज्यादा है। वहीं  PM2.5  का स्तर 633 पर पहुंच गया। इस कारण धुंध दिख रही है और कई स्थानों पर विजिबिलिटी की समस्या भी सामने आ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण बढ़ने से हवा में जहरीली गैसों की मात्रा भी बढ़ गई है। इससे बाहर निकलने पर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *