पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस को मारा ताना
नई दिल्ली। संसद के भीतर कांग्रेस की हालत बेहद पतली हो चुकी है। राज्यसभा में कांग्रेस पहली बार सिर्फ 38 सदस्यों तक सिमट गई है। लोकसभा को भी मिला दें तो संसद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 100 से ज्यादा नहीं है। पार्टी के सिर्फ 89 प्रतिनिधि ही संसद में हैं। इसके मुकाबले, राज्यसभा में बीजेपी के अब रेकॉर्ड 92 सदस्य हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तथ्य को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बिहार के अररिया में एक रैली में उन्होंने मुख्य विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा, “आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा को मिला दें, तो भी उसके पास 100 सांसद नहीं हैं। अररिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बातें बहुत कीं, लेकिन इतिहास गवाह है कि एक भी काम नहीं किया। बातें कीं, गुमराह किया लोगों को और इसलिए जनता को लंबे अर्से तक मूर्ख नहीं बना सकते। देखिए कांग्रेस का हाल क्या हुआ है? कांग्रेस की हालत कैसी करके रखी है जनता ने। आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो भी कांग्रेस के पास 100 सांसद भी नहीं हैं। ये हाल जनता ने उनका करके रखा है। जब भी मौका मिलता है, जनता आज भी उनको सजा देती है।” पीएम ने कहा कि कई राज्यों ने तो कांग्रेस के एक भी बंदे को लोकसभा/राज्यसभा तक पहुंचने नहीं दिया। उन्होंने कहा, “जम्मू कश्मीर देख लीजिए, उत्तराखंड देख लीजिए, राजस्थान देख लीजिए, गुजरात देख लीजिए, आंध्र प्रदेश देख लीजिए, अरुणाचल प्रदेश देख लीजिए। अनेक ऐसे राज्य हैं जहां से कांग्रेस के एक बंदे को भी जनता ने संसद में पैर नहीं रखने दिया।