चमोली में कोरोना का आंकड़ा 1900 पार
चमोली जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में 16 और नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 1900 पार कर गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरू वार को जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 1907 हो गई है। इससे पूर्व बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1891 थी। एक दिन बाद 16 और मामलों से आंकड़ा 1900 पार कर गया है। हालांकि इनमें 1646 लोगों संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके है और 261 केस एक्टिव है। इसके तहत नारायणबगड से 6, गोपर से 3, कर्णप्रयाग व सुनाऊं तल्ला से 2-2, सिमली, बिडोली कनखुल तथा पीपलकोटी से 1-1 केस सामने आया है। जिले से अभी तक 41436 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 36705 सैंपल निगेटिव तथा 1907 सैंपल पॉजिटिव मिले जबकि 1089 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा 143 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों की मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है।