दिल्ली में पटाखों पर बैन
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे कोरोना काल में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए इस बार दीपावली पर किसी भी तरह के पटाखे नहीं जलाएं और प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। कोरोना काल के दौरान प्रदूषण का बढ़ना लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। सीएम ने ट्वीट में कहा कि मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अधिकारियों और सभी डीएम के साथ दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कई फैसले लिए गए हैं, जिसमें दिल्ली में पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।