कोरोना से 4.80 करोड़ लोग संक्रमित
नई दिल्ली । भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 4.80 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 12.24 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या 84 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,11,724 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 47,638 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 54,157 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 670 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 77,65,966 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,24,985 लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है, यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है। इस समय देश में 5.,20,773 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 3.09 फीसदी है। डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है। 5 नवंबर को 12,20,711 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 11,54,29,095 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।