250 किसानों ने पालीहाउस के लिए आवेदन किया
पिथौरागढ़। सीमांत जिले के किसान अब खेती के क्षेत्र में हो रहे बदलाव को स्वीकार करने लगे हैं। जिले में पालीहाउस की बढ़ती मांग इसकी पुष्टि कर रही है। इस वर्ष जिले के 250 किसानों ने पालीहाउस के लिए आवेदन किया। विभाग इस वर्ष 60 प्रतिशत किसानों की ही जरू रत पूरी कर पाएगा।औद्योनिकी की क्षेत्र में जिला आगे बढ़ रहा है। जिले के कई क्षेत्र अब सब्जी बेल्ट के रू प में अपनी पहचान बना रहे हैं। सैकड़ों लोग सब्जी उत्पादन कर अपने गांव-घर में ही स्वरोजगार कर अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं। सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में हुई बढ़ोत्तरी में पालीहाउस तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। किसान सब्जी पौध पालीहाउस में तैयार कर रहे हैं, ताकि उन्हें तापमान, कीड़े आदि से बचाया जा सके।