डोबरा.चांठी सस्पेंशन ब्रिज का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया उदघाटन
नई टिहरी। टिहरी झील पर नव निर्मित देश के सबसे लंबे डोबरा.चांठी सस्पेंशन ब्रिज का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया उदघाटन किया। ब्रिज के बनने से टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र की करीब ढ़ाई लाख लोगों को लाभ मिलेगा। ब्रिज के निर्माण का कार्य 2006 में शुरू हुआ था। डिजाइन फेल होने समेत तमाम कारणों के चलते लंबे समय तक निर्माण कार्य रुका रहा। इस पर 15 टन तक भारी वाहन गुजर सकते हैं। टिहरी झील पर बने देश के सबसे लंबे सस्पेंशन पुल डोबरा चांठी के लोकर्पण अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि डोबरा पुल सिर्फ प्रतापनगर ओर टिहरी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पर्यटन की नई परिभाषा है। इससे दुनिया भर के पर्यटक यहां आएंगे और डोबरा नया पर्यटक स्थल बनेगा। डोबरा.चांठी सस्पेंशन ब्रिज झूला पुल, बनकर तैयार है। पुल के बनने से करीब ढाई लाख की आबादी की मुश्किलें कम हो जाएंगी। पहले प्रतापनगर के लोगों को नई टिहरी पहुंचने में करीब चार से पांच घंटे लगते थे, लेकिन अब पुल के बनने के बाद ये दूरी घटकर सिर्फ डेढ़ से दो घंटे रह जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के हालातों में भी सुधार होगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, संसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, विधायक विजय सिंह पंवार, धन सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी आदि मौजूद थे ।