गैरसैंण में 25 हजार करोड जुटाने पर उठाये सवाल
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि सरकार गैरसैंण को लेकर प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि गैरसैंण में जो भी दिखा रहा है वह सब कांग्रेस ने किया है और वर्तमान भाजपा सरकार ने वहां एक ईट भी नहीं लगायी।
प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रंिसह रावत द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात को भी महज जुमलेबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार आखिर ये बताये कि गैरसैंण के लिए जिस 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है वह आएंगे कहां से। प्रीतम सिंह ने यह भी कहा है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा मार्च में हो गयी थी, लेकिन सरकार ने वहां जाने के बजाय सिर्फ 15 अगस्त पर ध्वजारोहण किया और अब राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस परेड करके इतिश्री कर ली। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आखिर चार साल में भाजपा ने गैरसैंण में क्या किया, जनता को यह बताये। प्रीतम सिंह ने कहा कि इन चार सालों में भाजपा अगर गंभीर होती तो गैरसैंण में एक सचिवालय शुरू हो गया होता।