प्रदेश में कोरोना के 429 नए मामले
देहरादून। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए है। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 68887 हो गया है। इसमें 62995 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 4165 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 608 मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1119 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें एम्स ऋ षिकेश, जौलीग्रांट हॉस्पिटल डोईवाला और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। आज 440 मरीज ठीक हुए हैं। देहरादून में 142 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। नैनीताल में 52, रुद्रप्रयाग में 36, पिथौरागढ़ में 35, उत्तरकाशी में 31, पौड़ी में 23, अल्मोड़ा में 22, ऊधमसिंह नगर में 19, हरिद्वार में 18, चमोली में 17, बागेर में 14 और चंपावत में आठ व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। वहीं, 440 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 92 मरीज ठीक हुए हैं। पौड़ी में 57, पिथौरागढ़ में 54, हरिद्वार में 47, अल्मोड़ा में 43, नैनीताल में 41, ऊधमसिंह नगर में 39, चमोली में 34, रुद्रप्रयाग में 22 व टिहरी में 11 मरीज ठीक हुए हैं।