सावर्जनिक स्थानों पर नहीं होगा छठ का आयोजन
देहरादून। छठ पर्व को लेकर दून जिला प्रशासन ने मानक प्रचलन विधि जारी कर दी है। इसके तहत श्रद्धालु घाटों या फिर सावर्जनिक स्थानों पर छठ ा आयोजन नहीं कर संकेंगेे। सभी घरों में रहकर ही पूजन और अर्घ्य देंगे । कंटेनमेंट जोन में छठ पूजा का आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधितरहेगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी और मास्क पहनना जरूरी होगा।
छठ पर्व को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को एसओपी जारी कर दी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए घाटों पर सामूहिक सूर्य अर्घ्य और पूजन की जगह सभी श्रद्धालु अपने घरों पर रहकर ही उचित दूरी बनाकर आयोजन करेंगेगे।