G-KBRGW2NTQN जूनियर अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण के लिए एक करोड देगी सरकार- मुख्यमंत्री – Devbhoomi Samvad

जूनियर अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण के लिए एक करोड देगी सरकार- मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने संयुक्त रूप से जजी परिसर रूद्रपुर में अधिवक्ता चेम्बर्स ब्लॉक एवं वाहन पार्किंग का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जूनियर अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण के लिए एक करोड रूपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊधमसिंह नगर में बार एसोसिएशन के चैम्बर्स काफी सुविधाजनक बने हैं उन्होंने जूनियर अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण के लिए भी एक करोड रूपये देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से अधिवक्तागणों ने इस कोरोना काल में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने जिला जजी के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग पर पैदल ओवर ब्रीज के निर्माण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही की बात कही। मुख्यमंत्री ने काशीपुर में संचालित श्रम न्यायालय को रूद्रपुर में भी संचालित करने का आासन दिया।
उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने भी जिला जजी परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैम्बर्स व परिसर की प्रसंशा की। उन्होने मुख्यमंत्री को बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में आने पर बधाई दी तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का अभार व्यक्त किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीवाकर पाण्डे ने मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओं से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, पुष्कर सिंह धामी, मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, आयुक्त कुमांऊ अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी कुमांऊ अजय रौतेला, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, जिला जज नरेन्द्र दत्त, जनरल रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय हीरा सिंह बोनाल, सचिव बार एसोसिएशन नरेश रस्तोगी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *