राज्य में कोरोना संक्रमण के साथ मरने वालों की संख्या हुई तेज आज 424 नये मरीज मिले
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों की जान लेने लगा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 424 और नये मामले सामने आए है। तो 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में मौत भी हुई है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 73951 तक पहुंच गया है। जिसमें 67197 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 4876 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 664 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1214 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें महंत इन्द्रेश अस्पताल में चार, बेस अस्पताल श्रीनगर में तीन, टिहरी में दो, कैलाश अस्पताल देहरादून, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, जीडीएमसी अस्पताल देहरादून व डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, 342 और मरीज आज ठीक हुए है। देहरादून में सबसे अधिक 163 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 59, पौड़ी में 45, हरिद्वार में 30, अल्मोड़ा व टिहरी में 21-21, चमोली में 20, चंपावत में 19, उधमसिंह नगर में 12, नैनीताल में 11, उत्तरकाशी व बागेर में 8-8 और रूद्रप्रयाग में सात संक्रमित मिले है। वहीं, 342 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। देहरादून में सबसे अधिक 187 मरीज ठीक हुए है। जबकि चमोली में 74, हरिद्वार में 30, बागेर में 17, रूद्रप्रयाग में नौ, अल्मोड़ा में आठ, उत्तरकाशी में छह, पौड़ी में पांच, उधमसिंह नगर में चार, टिहरी व पिथौरागढ़ में एक-एक मरीज ठीक हुए।