अशोक बने राज्य के 11वें पुलिस महानिदेशक
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के साथ ही राज्य के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में अशोक कुमार ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 1989 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अशोक कुमार प्रदेश के 11वें पुलिस महानिदेशक होंगे। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक ने मीडिया को ब्रीफ कहा कि अच्छी पुलिस व्यवस्था वही है, जो लोगों के सहयोग से लोगों के साथ मिलकर की जायेऔर वह प्रयास करेंगें किाम जन को एक अच्छी पुलिस व्यवस्था दी जाए। इसके साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट बनाना एवं पुलिस की दक्षता को बढ़ाना, पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग जिससे पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था ऐसी की जायेगी कि बदमाशों में पुलिस का खौफ होगा और आम जनता में पुलिस के प्रति विास बढ़ेगा। इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक को कार्यभार सौंपा और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार के नेतृत्व में नए आयाम स्थापित करेगी। अनिल रतूड़ी ने कहा कि अशोक कुमार दबंग और सौंपे जाने वाले कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं।