दून में कोरोना विस्फोट, लंबे समय बाद आज एक साथ आए 239 मामले, चार की मौत
देहरादून। आज राजधानी में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित ने दोहरा शतक लगाया है। जनपद में 239 और नये कोरोना संक्रमित लोग मिले है। जिससे सिस्टम में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, चार और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। जनपद में कोरोना संक्रमण विकराल हो रहा है। लैबों से प्रत्येक दिन करीब 13-14 हजार तक जांच रिपोर्ट आ रही है। वहीं, सैंकड़ों की संख्या में मिल रहे कोरोना के नये मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। इसमें देहरादून सबसे आगे चल रहा है। प्रत्येक दिन मिल रहे कोरोना संक्रमित के नये मामलों में सबसे अधिक देहरादून के पाए जा रहे है। जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसमें राहत यह है कि प्रत्येक दिन सैंकड़ों की संख्या में संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे है। कोरोना संक्रमण की राजधानी में विकराल होती स्थिति को देखते हुए लोगों में भी डर बढ़ रहा है। वहीं जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले भी 22149 हो गई है। जिसमें से 707 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी व पिथौरागढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।