राज्य में कोरोना संक्रमण के 512 नये मामले,10 की मौत
देहरादून। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 426 और नये मामले सामने आए है। जबकि दस और संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में मौत हो गई है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 78509 तक पहुंच गया है। जिसमें 71105 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं 5234 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 875 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1295 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 13149 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 12637 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 512 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 229 और कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा हरिद्वार में 60, नैनीताल में 53, चमोली में 37, पौड़ी में 25, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में 19-19, अल्मोड़ा में 18, पिथौरागढ़ में 15, चंपावत में 12, रुद्रप्रयाग में चार और बागेर में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं, 471 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 145 संक्रमित ठीक हुए है। हरिद्वार में 118, नैनीताल में 70, पिथौरागढ़ में 62, ऊधमसिंह नगर में 27, चमोली व अल्मोड़ा में 17-17, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में तीन, पौड़ी में दो और उत्तरकाशी में एक संक्रमित व्यक्ति ठीक हुआ है।