सरकार ने नहीं किया एक भी चुनावी वादा पूरा : प्रीतम
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि सरकार ने चुनाव में किये गये एक भी वायदे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी कई सवाल रखे।
आज कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किये वादों में से एक भी वादा राज्य सरकार ने पूरा नहीं किया। यही नहंी उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सवाल पूछे कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को कब रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नड्डा बतायें कि राज्य के किसानों का ऋण कब माफ होगा। प्रीतम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को भी घेरते हुए कहा कि किसान आंदोलन को 12 से अधिक दिन किसानों के प्रदर्शन हो गए लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से कोई वक्तव्य नहीं आ रहा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। इसलिए किसान संगठनों की ओर से कल बुलाये गए भारत बंद का कांग्रेस ने समर्थन किया है। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व प्रवक्ता गरिमा दासोनी, महामंत्री राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी,महेश जोशी, हरि ष्ण भट्ट आदि उपस्थित थे।