G-KBRGW2NTQN यूकेडी में हुए शामिलहुए पूर्व सैनिक, उक्राद की ली सदस्यता – Devbhoomi Samvad

यूकेडी में हुए शामिलहुए पूर्व सैनिक, उक्राद की ली सदस्यता

देहरादून। भाजपा से नाराज सेना के दो दर्जन से अधिक पूर्व सैनिक बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए हैं। इनमें पूर्व सैनिक भगवती प्रसाद भट्ट, युद्धवीर सिंह राणा, महादेव नौटियाल, रतन सिंह पंवार, अनिल अरोड़ा, देवेन्द्र चमोली, एनडी सेमवाल, अजय थापा, कमल दास, नारायण दत्त आदि शामिल रहे। ये सभी पूर्व सैनिक डोईवाला विस क्षेत्र के निवासी हैं। विजय दिवस के अवसर पर बालावाला में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सैनिकों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व सैनिकों की उपेक्षा हो रही है।
पूर्व सैनिकों में इस बात के लिए भी आक्रोश दिखा कि राज्य सरकार सैन्य धाम बनाने की तैयारी कूड़े के ढेर पर करने जा रही थी। यूकेडी व तमाम समाजसेवियों के विरोध के बाद सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा। पूर्व आईएएस अधिकारी व पूर्व सैनिक एसएस पांगती ने कहा कि राज्य प्राप्ति के लिए हुए आंदोलन में पूर्व सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्य को संवारने में भी पूर्व सैनिकों को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। यूकेडी नेता एसपी सेमवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद नौकरियों में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए आरक्षण को दस से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया। जबकि यूकेडी इस आरक्षण को बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की मांग निरंतर कर रही है। पीसी थपलियाल, संजय बहुगुणा, किशन सिंह रावत, अरविंद बिष्ट, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, विकास, समीर मुंडेपी आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *