कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिया
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 2 करोड़ लोगों का हस्ताक्षर सौंपने जा रहे राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं के मार्च को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं को एक बस में बिठाकर ले गईण् हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। बता दें कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस के सभी सांसद दिल्ली में विजय चौक से पैदल मार्च करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक दियाए वहीं राहुल गांधी और सिर्फ दो नेताओं को राष्ट्रपति भवन जाने की अनुमति मिली है। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इसके बाद राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला जमकर बोला।