जम्मू.कश्मीर के लिए सेहत योजना को लाॅच
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने शनिवार को जम्मू.कश्मीर के लिए सेहत योजना को लाॅच किया। नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया। इस योजना से जम्मू.कश्मीर में उन एक करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा जो आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अधीन नहीं आते हैं। अभी योजना आयुष्मान भारत की तर्ज पर ही होगी। इसमें कोई भी बदलाव नहींं किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू.कश्मीर की वादियों में हवा शुद्ध है। प्रदूषण बहुत कम है। मैं चाहता हूं कि हर कोई स्वस्थ रहें। अगर किसी को बीमारी होगी तो उसका इलाज सेहत योजना से संभव होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू.कश्मीर के हरेक नागरिक को सेहत योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 5 लाख का बीमा किया गया है। पहले आयुष्मान योजना का लाभ केवल छह लाख लोगों को मिल रहा था लेकिन अब सेहत योजना का लाभ जम्मू.कश्मीर के हरेक नागरिक को मिलेगा।