दुकानदारों ने नैनीताल रोड किनारे प्रदर्शन कर आक्रोश जताया
रुद्रपुर। एनएच.87 के चौड़ीकरण से सड़क किनारे व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को हटने के चेतावनी दी गई है। एनएर्चएआइ की चेतावनी के बाद दुकानदारों की नींद उड़ गई है। दुकानदारों ने नैनीताल रोड किनारे प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है।
रुद्रपुर में नैनीताल.रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे करीब 100 दुकानदार पिछले दो दशक से व्यवसाय कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें बार.बार अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। विधायक राजकुमार ठुकराल को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के ज्यादातर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग बाजार से बाहर की ओर बनाए गए हैं। जबकि बीच बाजार से एनएच का निर्माण सैकड़ों परिवारों की रोजी छीन लेगा। चेतावनी दी है कि उन्हें सड़क किनारे से हटाया गया तो वह विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। शनिवार को दुकानदारों ने सड़क के किनारे प्रदर्शन भी किया। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने भी उनका समर्थन किया। विधायक ने दुकानदारों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। दुकानदारों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दुकानदारी चौपट रही अब प्रशासन की इस कार्रवाई से हम पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।