एकांकी नाटक में खटीमा पहले स्थान पर
रुद्रपुर। जिले की छिपी प्रतिभाओं को सही मंच देने के लिए युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिलास्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य और लोकगीत प्रतिस्पर्धा में सितारगंज की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। एकांकी नाटक में खटीमा पहले स्थान पर रहा। जिला मुख्यालय रुद्रपुर के युवा केंद्र भवन में हुए कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों और विभिन्न खंडों से आए युवाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीए जिससे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। युवाओं ने लोकगीत, नृत्य, शास्त्रीय संगीत आदि के जरिए अपनी प्रस्तुतियां दीं। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगान्याल ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन सरकार की ओर से कराए जा रहे हैंए जिससे लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। लोकगीत में सितारगंज प्रथम राजकीय बालिका इंटर कालेज रुद्रपुर द्वितीय, खटीमा तृतीय, लोकनृत्य में सितारगंज प्रथम, खटीमा द्वितीय, रुद्रपुर तृतीय, शास्त्रीय गायन में खुशी प्रथम, मुस्कान द्वितीय, निशा वर्मा तृतीय, एकांकी नाटक में खटीमा प्रथम, शास्त्रीय वादन बांसुरी में भुवन पांडेय प्रथम स्थान पर रहे।