भाजपा सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा
नई दिल्ली। गुजरात के भरूच से सांसद मनसुख भाई वसावा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। वसावा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा है कि आगामी बजट सत्र में वह लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे। बताते चलें कि वसोवा पिछले दिनों बीजेपी सरकार के कामकाज के तरीकों को लेकर सवाल उठाने पर चर्चा में आए थे। मनसुख भाई वसावा बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। वह 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं। पिछले मोदी सरकार में उन्होंने राज्यमंत्री का पदभार भी संभाला था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह पार्टी के काम काज के तरीकों से नाखुश थे।