मान ने कहा, बंगाल चुनावों के लिए कोरोना नहीं
काशीपुर। कृषि कानून के विरोध में आप सांसद भगवंत मान ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम दिल्ली से कच्छ किसानों की बात सुनने पहुंच जाते हैं लेकिन उनके घर से चंद किलोमीटर दूर दिल्ली में बैठे किसानों को सुनने के लिए उनके पास समय नहीं है। मान ने कहा कि बंगाल चुनावों के लिए कोरोना नहीं हैं, लेकिन किसानों के लिए सत्र बुलाने में काेरोना को बहाना बनाया जा रहा है। उत्तराखंड के किसानों द्वारा दिल्ली आंदोलन को मिल रहे व्यापक समर्थन को सराहते हुए मान ने कहा कि तराई के इस क्षेत्र खून और पसीने से सींचकर किसानों ने उपजाऊ बनाया है। जबकि सरकार उनकी ही जमीन को उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है।काशीपुर मंडी में आयोजित न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सत्ता के मद में चूर मोदी सरकार किसानों को उजाड़ने और बर्बाद करने पर तुली हुई है। पिछले एक माह से देश का किसान शांतिपूर्ण तरीके से देश की राजधानी की चौखट पर पड़ा हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से किसान मर रहे हैंए मगर देश का रखवाला चुपचाप बैठा तमाशा देख रहा है। उसे अपने मन की बात तो दिखाई देती है मगर किसानों के मन की बात सुनने के लिए वे तैयार ही नहीं हैं।
मान ने कहा कि तराई के जंगलों को आबाद कर किसान आज पूरे उत्तराखंड का पेट भर रहे हैं। यहां का अनाज देश के अन्य हिस्सों में भी जा रहा है। देश के अन्य क्षेत्रों के किसानों के साथ.साथ इन किसानों के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है। अस्तित्व की इस लड़ाई में किसानों को जिस मदद की भी जरूरत होगी आम आदमी पार्टी मुहैया कराएगी।