पलायन रोकने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर: सतपाल
बागेर। प्रदेश के सिंचाई व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि प्रदेश में पलायन रोकने के लिए सरकार द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनपद में पर्यटन एवं सिंचाई विभाग की 30 करोड़ 57 लाख 34 हजार रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिले का बागनाथ महादेव का मंदिर को शिव सर्किट के तहत अन्य जिलों के मंदिरों के साथ-साथ शामिल किया है। इसके अलावा जिले के अन्य मंदिरों को भी इस सर्किट से जोड़ा जा रहा है। बैजनाथ में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री महाराज ने केंद्र पोषित स्वदेश योजना के तहत हेरिटैज सर्किट बैजनाथ में पर्यटन विभाग द्वारा 28 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से पर्यटन कायरे का लोकार्पण किया। इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा आवासीय भवनों के साथ-साथ पुंगर नदी एंव उप नदियों की 1 करोड़ 68 लाख 34 हजार रुपये की बाढ़ सुरक्षा योजन का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत हैरिटेज सर्किट में शामिल बैजनाथ में ईको लग हट, पार्किग, घाट, डेवलेपमेंट आदि अनेक पर्यटन योजनाओं के अलाव जलागम प्रबंधन में काम किया जा रहा है। शिव सर्किट के अंतर्गत बागनाथ मंदिर, धौलीनाग व फेड़िनाग को नागराजा, गोल्ज्यू मंदिर, कपकोट के मूल नारायण को विष्णु, राम एवं नरसिंग को भी सर्किट में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत वर्ष 2020 से 23 के लिए खेत का पानी योजन के अंतर्गत 34939.33 लाख की 422 लघु सिंचाई योजनाओं का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा है। इससे प्रदेश की 19524 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी। इससे पूर्व उन्होंने जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उनसे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक धन संग्रह की अपील की। यहां पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट समेत कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।