कोरोना संक्रमण के लिहाज से राहत भरा रहा रविवार
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण काबू में आ रहा है। पिछले कुछ समय से संक्रमण के घटते आंकड़े सरकार को सुकून दे रहे है। साथ ही मरीजों का बढ़ता रिकवरी रेट प्रदेश के लिए अच्छा संकेत है। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 112 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 94803 तक पहुंच गया है। इसमें 89552 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 2354 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 1286 पॉजीटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1611 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें देहरादून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में दो और कैलाश हॉस्पिटल देहरादून, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट डोईवाला व महंत इन्द्रेश अस्पताल पटेलनगर देहरादून में एक -एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 98 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज देहरादून में सबसे अधिक 59 और कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा नैनीताल में 16, ऊधमसिंह नगर में 13, हरिद्वार में 11, चमोली में छह, चंपावत व रुद्रप्रयाग में तीन-तीन व उत्तरकाशी में एक कोरोना संक्रमित मिला है। दूसरी ओर अल्मोड़ा, बागेर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी जनपद में आज का दिन राहत भरा रहा। इन जिलों में कोई भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया। वहीं, 98 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है, जिसमें देहरादून में 55, नैनीताल में 40, हरिद्वार में दो और टिहरी में एक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुआ है।