फरवरी से शुरू होंगी छठी से आगे की कक्षाएं
देहरादून। शिक्षा विभाग की आज हुई एक मैराथन बैठक में निर्णय लिया गया कि छठी कक्षा से उपर की कक्षाएं पहली फरवरी से शुरू हो जाएंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई और महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। बैठक में एनआईओएस डीएलएड को शिक्षकों की नौकरी में अवसर नहीं देने के साथ ही गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया। सचिवालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कक्षा 6 से 11 तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। इस फैसले को कैबिनेट के जरिये अंतिम मुहर लगायी जाएगी और शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्हो़ंने कहा कि 1 फरबरी से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे। जबकि नोैंवी से 11वीं तक की कक्षाएं आगामी सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सत्रांत लाभ दिया जाए और जिसको लाभ नहीं चाहिए उसको आवेदन करना होगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभाग के अधिकारियों के हुई बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों तथा आदेशों का संज्ञान लिया। इसके साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से संबंधित जारी शासनादेशों के अनुपालन, प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया विभागीय पदोन्नति, नियुक्ति प्रक्रियाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया।