आयुष यूजी के लिए काउंसिलिंग आज से
देहरादून। आयुष-यूजी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज बुधवार से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड आयुर्वेद विविद्यालय ने काउंसिलिंग का शेडय़ूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मापअप राउंड सहित तीन चरण में काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। विवि के कुलसचिव डा. सुरेश चौबे ने बताया कि काउंसिलिंग संबंधी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिन छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई किया है वही आयुष काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसद सीटों के लिए काउंसिलिंग आयुष ऐडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी द्वारा की जाती है। जबकि राज्य कोटा की सीटों के लिए आयुर्वेद विवि केंद्रीयकृत काउंसिलिंग का आयोजन करता है। नीट की मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अर्ह अभ्यर्थी 20 जनवरी से काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर पाएंगे। पहले चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 जनवरी तक चलेगी। काउसिलिंग का दूसरा चरण सात से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। जबकि मॉपअप राउंड 21 से 23 फरवरी तक होगा।
एक ही निजी कालेज को मान्यता : आयुव्रेद विविद्यालय के तीनों परिसरों में बीएएमएस की 75-75 सीट की मान्यता आ गई है। जबकि निजी कालेजों में केवल चंदोला होम्योपैथिक कालेज की 50 सीट की मान्यता आई है। ऋषिकुल और गुरुकुल में 11-11 सीट आल इंडिया कोटे की हैं, जबकि 64-64 सीट राज्य कोटे के तहत भरी जाएंगी। जबकि हर्रावाला स्थित मुख्य परिसर में 11 सीट आल इंडिया और 26 सीट सेल्फ फाइनेंस की है। अन्य सीट राज्य कोटा की है। चंदोला होम्योपैथिक कालेज में 25 सीट स्टेट और 25 सीटें आल इंडिया कोटा की है।