बार रेस्टोरेंट और क्लब साप्ताहिक बंदी में खुल सकेंगे
देहरादून। राजधानी देहरादून में रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी से बार रेस्टोरेंट और क्लबों को खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन किसी तरह की पार्टी नहीं कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी के पूर्व के आदेशों में संशोधन करते हुए इसके लिए नए आदेश जारी कर दिए है। हालांकि सभी प्रतिष्ठानों में कोविड शतरे का पालन जरूरी होगा। वहीं, इससे पूर्व शनिवार को सुबह होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर रेस्टोरेंटों को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखने का अनुरोध किया था। प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को अवगत कराया कि रविवार को होने वाली सप्ताहिक बंदी के कारण दून आने वाले पर्यटकों को टेक अवे लेकर अपनी गाड़ियों में ही खाना पड़ता है। जिससे उन्हें परेशानी होती है। दूसरा अकेले निवास करे वाले यहां के स्टूडेंट के साथ ही नौकरीपेशा लोग जो की खाने के लिए रेस्टोरेंट ही जाते है, उन्हे भी रविवार को भोजन इत्यादि के लिए मात्र टेक अवे पर ही निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए सप्ताहिक बंदी से होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन को मुक्त रखा जाए। इस पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रतिनिधिमंडल को आासन दिया था कि इस मामले में आधिकारियों से बात कर होटल एवं रेस्टोरेंट को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखा जाए।