सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई
डोईवाला। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड (एनएमओपीएस) की तरफ से डोईवाला विकास खंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन बोरा ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागों से आए सरकारी कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग उठाई। इस अवसर पर सरकारी कर्मचारियों ने कहा कि वो सरकार का महत्वपूर्ण अंग रहे हैं। तमाम विकास योजनाओं का क्रियान्वयन उनके बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों की न्यायोचित मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैनयूली ने कहा कि नई पेंशन से कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। बुढापे में पेंशन ही एकमात्र उनका सहारा होती है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूडी, प्रान्तीय कोषाअध्यक्ष शातनु शर्मा, सूर्य सिंह पंवार, जगमोहन सिंह रावत, सुनील गुसाई, हेमलता, संतोष कुमार आदि संगठन पदाधिकारीयो ने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ. महेंदर राणा, पुष्कर राज बहुगुणा, प्रमोद कैंतुरा, कृष्ण गोपाल, चेतन प्रसाद कोठारी, राजेन्द्र दत्त खंडूड़ी, अिनी गुप्ता, शिवराजस धीमान, ओमप्रकाश काला, राकेश बागडी, अनिता पाल, विक्रम सिंह नेगी, जयपाल सिंह रावत, सुखपाल सिंह, अंजना वर्मा, मयंक शर्मा, रतनेश द्विवेदी, भुवनेश वर्मा, संजीव गुसाईं, मनोरमा डोबरियाल आदि काफी संख्या में मौजूद रहे।