यथावत रहेगा शहीद स्मारक, राज्य आंदोलनकारी की जीत
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने साफ कर दिया कि शहीद स्मारक अपने स्थान पर यथावत रहेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कचहरी परिसर में होने वाले निर्माण कार्य से शहीद स्मारक प्रभावित नहीं होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले निर्माण कार्य (ग्रीन बिल्डिंग) के संर्दभ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ ही बार काउंसिल के सदस्य व राज्य आंदोलनकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए शहीद स्मारक को अन्यत्र हटाया नहीं जाएगा। शहीद स्मारक अपने स्थान पर यथावत रहेगा और उसके आगे 50 फुट चौड़ी सड़क को छोड़कर स्मार्ट कलेक्ट्रेट परिसर का निर्माण होगा। जिसमें जनपद के लगभग 40 विभाग एक ही बिल्डिंग में होंगे। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़े राज्य आंदोलनकारियों जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, निर्मला बिष्ट, जबर सिंह पावेल, विनोद असवाल, ऊषा भट्ट आदि ने जिलाधिकारी के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि हमारा संघर्ष रंग लाया और शासन-प्रशासन ने राज्य आंदोलनकारियों की बात सुनकर शहीद स्मारक को यथावत स्थान पर बनाए रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने शासन व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।