डेढ़ लेन सड़क से जुड़ेंगे सभी ब्लाक मुख्यालय :रावत
गोपेर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोहराया कि सभी ब्लाक मुख्यालयों को डेढ़ लेन सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि जिला योजना के लिए धनराशि 3 माह पूर्व ही जारी कर दी गई है। अब जो अधिकारी पैसा खर्च नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गोपेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अब सभी ब्लाक मुख्यालयों की सड़कों के चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाने जा रही है। इसके तहत सभी ब्लाक मुख्यालयों तक जाने वाली सड़कों को डेढ़ लेन किया जाएगा। नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण आंदोलन के सवाल सीएम ने कहा कि पहले से मंजूर काम को करने दें। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि मंजूर चौड़ीकरण का काम नहीं रोका जाना चाहिए। कहा कि जिला योजना के 85 प्रतिशत काम पूरे हो गए हैं। अगले महीनों में काम पूरे हो जाएंगे। कहा कि योजनाओं के लिए 3 माह पहले ही धनराशि जारी कर दी गई है। अब अधिकारियों को योजनाओं पर खर्च करना है। कहा कि जो अधिकारी योजनाओं पर मिले धन को खर्च नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम रावत ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों जाने की उनकी दिलीइच्छा रही है। दुर्मी जैसे दूरस्थ इलाके पहुंच कर उनकी मुराद पूरी हुई है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में 147 पुलों को मंजूरी दी गई है। इनमें अकेले 41 मोटर पुल चमोली जिले के हैं। कहा कि गैरसैंण में आईआरबी बटालियन खोली जाएगी। इसमें 900 लोग तैनात रहेंगे। गैरसैंण में 50 बेड का हास्टल बनेगा।