देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विविद्यालय ने नर्सिग व पैरामेडिकल के छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कोरोनाकाल के चलते इस कोर्स पर ब्रेक लग गया था। जारी नोटिफिकेशन में विवि के कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र पांडेय ने कहा है कि अनुबंधित अस्पतालों में जाकर अभ्यर्थी शुल्क जमा कर प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसकी सूचना विवि को भी देनी होगी। विवि ने पिछले साल मार्च में नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र के लोगों को स्पेशिलिटी व सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तैयार करने को छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया था, जिसमें 16 मल्टी स्पेशिलिटी व स्पेशिलिटी अस्पताल व ब्लड बैंक से अनुबंध किया गया था। 616 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया मार्च में हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कोर्स शुरू नहीं हो सका। विवि की ओर से जारी नोटिफिकेशन में अब अस्पतालों में माहौल अनुकूल होने का हवाला देते हुए चयनित अभ्यर्थियों से शुल्क जमा कर प्रशिक्षण शुरू करने के लिए कहा गया है।