G-KBRGW2NTQN नेट की परीक्षा में 212 वीं रैंक  – Devbhoomi Samvad

नेट की परीक्षा में 212 वीं रैंक 

पीपलकोटी (दिगोली) के नीतीश चौहान नें भौतिक विज्ञान विषय में नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण, IIT खडगपुर से कर रहें हैं पढ़ाई..ग्राउंड जीरो से संजय चौहान! कहते है कि प्रतिभा किसी भी चीज की मोहताज नहीं होती है। यदि मेहनत और सच्ची लगन से कोई कार्य किया जाय तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसी ही एक होनहार प्रतिभा है नीतीश चौहान। भौतिक विज्ञान जैसे बेहद कठिन विषय से आज नीतीश ने देश की प्रतिष्ठित नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। नेट में नीतीश को 212 वीं रैंक प्राप्त हुई है। जनपद चमोली के दिगोली गांव (पीपलकोटी) के नीतीश चौहान आज पहाड़ के छोटे कस्बों के होनहार छात्रों के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं है। जिन्होंने 2019 में देश की सबसे कठिन मानी जानी वाली प्रतिष्ठित JAM (  joint admission test for MSC)  परीक्षा उत्तीर्ण करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया था, जिसके बाद नीतीश चौहान का चयन , IIT खडगपुर में एमएससी-पीएचडी (भौतिकी) डिग्री के लिए हुआ था। इस साल जून में नीतीश की एमएससी भौतिक विज्ञान की डिग्री पूरी हो जायेगी।  गौरतलब है कि नीतीश की प्राथमिक शिक्षा की पढ़ाई अपने गांव दिगोली, 12 वीं की परीक्षा वर्ष 2016 में राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा से उत्तीर्ण की जबकि 2019 में दून यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स(भौतिकी) की पढ़ाई पूरी की थी। बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीतीश चौहान के पिताजी दर्शन सिंह चौहान, असम राइफल्स में कार्यरत हैं जबकि माँ कुसुम चौहान गृहणी है। नितीश बचपन से ही पढने में होनहार था। पहले देश की प्रतिष्ठित परीक्षा जैम में सफलता हासिल की और अब भौतिक विज्ञान जैसे कठिन विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हमारी ओर से नितीश को भौतिक विज्ञान जैसे कठिन विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए ढेरों बधाइयाँ। आशा और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में नीतीश अपने गांव ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम भी रोशन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *