G-KBRGW2NTQN प्रभावितों के परिजनों को अविलंब राहत राशि का भुगतान करने के आदेश – Devbhoomi Samvad

प्रभावितों के परिजनों को अविलंब राहत राशि का भुगतान करने के आदेश

देहरादून। रैणी आपदा को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सख्त रवैया अपनाते हुए प्रभावितों के परिजनों को अविलंब राहत राशि का भुगतान करने के आदेश दिये हैं। रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन से आपदा राहत कार्यों और सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सर्च व रेस्क्यू के काम को लगातार जारी रखने के आदेश भी दिये हैं। उन्होंने सचिव आपदा को निर्देश दिये कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की किसी भी तरह की कमी न हो। उन्होंने आदेश दिया है कि जिन मृतकों की पहचान हो जाए, उनके आश्रितों को सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत राशि का भुगतान अविलंब कराया जाए। उन्होंने जिन शवों की शिनाख्त न हो पा रही हो, उनके डीएनए रिकार्ड सुरक्षित रखे जाएं। रैणी व तपोवन क्षेत्र में भीषण त्रासदी में सभी मृतकों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए आपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। सर्च एंड रेस्क्यू के साथ ही आपदा राहत कार्यों की उच्च स्तर से लगतार मनिटरिंग की जा रही है। सरकारी अमला, बिजली, पानी व सड़क सम्पर्क को बहाल करने में जुटा हुआ है। लगातार राहत कार्य चलते रहें, इसके लिए जवानों व विशेषज्ञों की टीम को स्टैंडबाई भी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *