विकासखण्ड स्तर पर खुलेंगे महाविद्यालय :डॉ.धन सिंह
देहरादून। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से संपर्क कर पदों को भरने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिये। उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विधानसभा भवन स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विकास खण्ड स्तर पर महाविद्यालयों की स्थापना, रोजगारपरक पाठय़क्रम संचालित करना, शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर के रिक्त पदों को भरे जाने, राज्य सरकार एवं रूसा के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति, 4जी नेटवर्क की वर्तमान स्थिति और नैक मूल्यांकन संबंधी बिन्दुओं की समीक्षा की गई। सभी राजकीय महाविद्यालयों को वाई-फाई सुविधा से जोड़े जाने का भी निर्णय लिया गया, जिसका प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासन को शीघ्र भेजा जायेगा। बैठक में राज्य के 44 महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित रोजगारपरक पाठय़क्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के जिन विकासखण्डों में महाविद्यालय स्थापित नहीं हैं नए वित्तीय वर्ष में उन विकासखण्डों में महाविद्यालय स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए निदेशालय शीघ्र शासन को प्रस्ताव भेजेगा। डा. रावत ने उच्च शिक्षा विभाग में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से संपर्क कर पदों को भरने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिये। रूसा एवं राज्य सेक्टर से निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री ने शासन स्तर से शेष धनराशि शीघ्र जारी करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।