G-KBRGW2NTQN सबसे लंबा बजट सत्र 1 से 10 मार्च तक चलेगा ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसौंण में – Devbhoomi Samvad

सबसे लंबा बजट सत्र 1 से 10 मार्च तक चलेगा ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसौंण में

देहरादून। भराड़ीसैंण में एक से प्रस्तावित विधानसभा का सत्र 10 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में कार्ययोजना जारी की है। प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने सदन के विजनेश का ब्योरा जारी करते हुए बताया है कि विनियोग विधेयक का पारण 10 मार्च को होगा। गैरसैंण में यह अब तक का सबसे लंबा सत्र होगा। जारी कार्यक्रम को अभी अनंन्तिम कार्यक्रम बताया गया है। इसके अनुसार पहली मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। दो व तीन मार्च को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण व चर्चा की जाएगी। चार मार्च  को वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक का प्रस्तुतिकरण व अन्य विधायी कार्य किये जाएंगे। पांच मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। इधसके बाद शनिवार व रविवार यानि 6 व 7 मार्च को राजकीय अवकाश होगा। आठ मार्च को फिर से बजट पर चर्चा व विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण व चर्चा, मतदान व पारण होगा। मंगलवार नौ मार्च  को भी विभागीय बजट पर चर्चा व मतदान होगा। इसके साथ ही सत्र के अंतिम दिन 10 मार्च  को भी विभागीय चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पर विचार के साथ ही बजट पारण होगा। उल्लेखनीय है कि गैरसैंण में अब तक सिर्फ एक दो दिन के सत्र ही आहूत किये जाते रहे हैं। पिछले वर्ष भी बजट सत्र का आधा भाग ही वहां संचालित हुआ और शेष देहरादून में हुआ। इस बार सरकार पर ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र को अधिक चलाने का दबाव था और प्रस्तावित कार्यक्रम में 10 दिवसीय सत्र इसी का हिस्सा माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *