रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी की ओर से एनआरएलएम समूह व अन्य को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारीगण प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। भारतीय स्टेट बैंक आर सेटी के निदेशक ने बताया कि विकासखंड जखोली के तैला गांव में दो कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 19 से 28 फरवरी तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारी भी शामिल होकर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।